जालंधर, डीसी जालंधर घन्श्याम थोरी ने लोगों से अपील की है कि वे स्टिंग ऑप्रेशन करके उनके द्वारा जारी किए गए व्हाट्सएप नंबर डाल दें ताकि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जा सके। डी.सी. ने कहा कि जो भी दुकानदार, लैबोरेटरी, मैडीकल संस्थान या कोई अन्य व्यक्ति उनसे ऑक्सीजन सिलैंडर, रेमडेसिविर, टोसीलिजुमाब, आर.टी.-पी.सी.आर./आर.ए.टी. टैस्ट ओवरचार्जिंग करे उसका स्टिंग आप्रेशन करके उन्हें व्हाट्सएप करें ताकि इनके खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज करके उन्हें सलाखों के पीछे डाल सके। डिप्टी कमिश्नर ने लोगों से जमाखोरी करने वालों और कालाबाजारियों के ज्यादा से ज्यादा स्टिंग आप्रेशन करके वीडियो उन्हें व्हाट्सएप नंबरों 98889-81881 और 95017-99068 पर भेजने को कहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि स्टिंग ऑप्रेशन करने वाले व्यक्ति को 25000 रुपए नकद ईनाम भी दिया जाएगा।