जालंधर,(विशाल)-नेशनल हेल्थ मिशन के कर्मचारियों ने शोषण से परेशान होकर बीते दिन पूरे रूप से एक दिन के लिए कामकाज ठप दिया है। यही नहीं बल्कि उन्होंने इमरजेंसी सेवाएं भी ठप कर दी और सिविल अस्पताल के बाहर धरने पर बैठ गए और रोष प्रदर्शन किया। जिसके चलते मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। नेशनल हेल्थ मिशन के पंजाब अध्यक्ष डाक्टर इंदरजीत सिंह राणा ने कहा कि कर्मचारियों ने पंजाब सरकार को कई बार अपनी मांगों को मानने के लिए अपील की लेकिन सरकार ने आज तक उनकी एक नहीं सुनी जिससे हमें आज एक दिन की पूरे तौर पर हड़ताल करने पर बाध्य होना पड़ा। रोष प्रदर्शन के दौरान कर्मचारियों ने पंजाब सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
उन्होंने कहा कि कर्मचारी पिछले 15 सालों से सरकार से अपनी मांगों को मानने की अपील कर रहे हैं और कोरोना काल में तो हमारे वर्करों ने कोरोना योद्धाओं के ेतरह काम भी उन्हें उनका ही बनता अधिकार नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने पंजाब सरकार को चेतावनी दी कि अगर जल्दी ही कर्मचारियों को रेगुलर करने का नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया तो संघर्ष को और तेज किया जाएगा। जिसकी सारी जिम्मेदारी सरकार पर होगी।