अकाली नेतायो ने राज्यपाल के नाम डीसी को सौंपा मांगपत्र

किसान के आंदोलन निरंतर जारी है इसके साथ ही किसानो और मजदूर का मंडियों में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इसी सबंध में शनिवार को शिरोमणि अकाली दल ने मंडियों में आ रही समस्या को लेकर राजपाल के नाम पर डिप्टी कमिश्नर को मांग पत्र सौंपा। अकाली दल के नेताओं ने कहा की ज्यादातर मंडियों में बाढ़ आने की भारी कमी के कारण कनक की खरीद बहुत बुरी तरह से प्रभावित हो रही है। कई बार मामला उठाने पर भी समस्या का हल नहीं हो रहा। जो कनक खरीदी जा चुकी है। उसकी लिफ्टिंग ना होने के चलते मंडियों में कनक के ढेर लगे हुए हैं। कई मंडियों में तो जीनस रखने की भी जगह नहीं है। इसके कारण किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मजबूरन लोग अपनी ट्राली घरों में रखने के लिए मजबूर है। इसके साथ ही पंजाब सरकार द्वारा जो पोर्टल आरंभ किया गया वह भी काफी समय से बंद है। जिसके कारण बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार फैलाना आरंभ हो चुका है। जिसके चलते अनाज मंडियों में हालात बद से बदतर हो रहे हैं। लेकिन मजदूर और किसान की मुश्किलों को समझने वाला यहां पर कोई भी नहीं है। किसान और मजदूरों के दिलों में सरकार के प्रति रोष पाया जा रहा है। इसलिए मानयोग राज्यपाल से मांग करते हैं कि जल्द से जल्द समस्या का हल किया जाए। सीधे तौर पर इन सभी परेशानियों का कारण पंजाब के फ़ूड सप्लाई मंत्री भारत भूषण सीधे तौर पर जिम्मेदार है इसीलिए उन्हें कैबिनेट मंत्री के पद से हतय जाना चाहिए। दिहाती प्रधान गुरप्रताप सिंह वडाला ने कहा कि मंडीया एक पवित्र जगह रह गई थी। लेकिंन पंजाब सरकार ने उसे भी नही बख्शा। वहां पर भी बरदाना व अन्य सामान की खरीद फरोद में घोटाला कर दिया। जिस कारण अभी तक मंडियों में आढ़तियों व किसानों को बारदाना नही पहुचा व अभी भी फसल मंडियों में पड़ी है व किसान को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। विधायक पवन टीनू ने कहा की सरकार हर स्टैंड पर फेल साबित हो रही है । किसानों के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी है। जो मंडियों में फसल बेचने के लिए दर दर भटक रहा है। इस अवसर पर विधायक गुरपरताप सिंह वढाला,विधायक पवन कुमार टीनू, विधायक बलदेव खैहरा,सरवजीत सिंह मक्कड,सेठ सतपाल मल,वचितर सिंह,चंदन गरेवाल, सुभाष सौंधी, गुरप्रीत सिंह खालसा,रणजीत सिंह राणा,कीमती भगत इत्यादि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *