जालंधर,(विशाल)-पर्यावरण की संभाल के लिए उपभोक्ताओं को प्रेरित करने के उद्देश्य से इंडियन आयल जालंधर की तरफ से अर्थ डे के मौके पर उपभोक्ताओं को पौधे व पौधों के बीज वितरित किए गए। इंडियन आयल जालंधर के डीजीएम (रिटेल सेल्स) अतुल गुप्ता के मार्गदर्शन में असिस्टेंट मैनेजर राजेश कुमार एवं अन्य अधिकारियों ने पौधे व बीज वितरित किए। डीजीएम अतुल गुप्ता ने बताया कि जालंधर डिविजनल आफिस की तरफ से जालंधर वेरका मिल्क प्लांट के नजदीक स्थित कंपनी आपरेटेड पंप एवं पचरंगा में स्थित एक पंप पर 100 से ज्यादा पौधे एवं बीज वितरित किए गए।उन्होंने कहा कि पौधे एवं बीज वितरित करने का उद्देश्य उपभोक्ताओं को पर्यावरण संभाल के प्रति जागरूक करना था। इसके अलावा यह उद्देश्य भी था कि जो पौधे व बीज उपभोक्ताओं को वितरित किए गए हैं, वह रोपित किए जाएंगे, जिससे पर्यावरण की संभाल होगी। अतुल गुप्ता ने बताया कि इंडियन आयल की तरफ से इससे पहले भी पर्यावरण संभाल के लिए लोगों को पौधारोपण करने के लिए प्रेरित किया जाता है। ट्री चीयर मुहिम के तहत पहले भी देश के प्रमुख शहरों में इंडियन आयल की तरफ से हजारों पौधे रोपित किए जा चुके हैं