जालंधर,(विशाल)-DC कांपलेक्स में स्थित पटवार खाने में द रेवेन्यू पटवार यूनियन ने संघर्ष का आगाज कर दिया है। यूनियन ने विशेष मीटिंग की जिसमें शाहकोट प्रधान सम्मिलित हुए। उन्होंने अपनी समस्याओं को बताया।पटवारियों ने कहा कि 26 से 3 मई तक विधायकों को मांग पत्र सौंपा जाएंगे।पटवारियों पर बढ़ रहा काम का प्रेशर जिले में पांच तहसील है जिसमें जालंधर 1, जालंधर-2, नकोदर, शाहकोट, और फ्लोर आती हैं। जिसमें कुल 394 पटवार सर्कल हैं और पटवारियों की गिनती की बात की जाए तो सिर्फ 112 है जिसके कारण एक-एक पटवारी के पास एडिशनल चार्ज जैसे 10 सर्कल भी हैं जिसके कारण पटवारियों पर काम का प्रेशर बढ़ता जा रहा है प्रेशर इतना बढ़ रहा है कि पटवारी मानसिक तनाव झेल रहे हैं