डिप्टी कमिश्नर ने घनश्याम थोरी ने मिशन रैड स्काई के अधीन हुई प्रगति का लिया जायजा

जालंधर,(विशाल)- डिप्टी कमिश्नर ने घनश्याम थोरी ने शुक्रवार को मिशन रैड स्काई अधीन हुई प्रगति का जायज़ा लेते हुए कहा कि इस योजना के अंतर्गत नशों पर निर्भर 500 व्यक्तियों के लिए रोजग़ार के अवसर यकीनी बना कर उनको मुख्य धारा में वापिस लाया जायेगा। डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि इस योजना में कौंसलरों और सरपंचों को शामिल करने सम्बन्धित एक प्रस्ताव विचार अधीन है जिससे बड़ी संख्या में पहचान किये गए लाभपातरियों को जल्दी से जल्दी लाभ दिया जा सके। लाभपातरियों को कौशल प्रशिक्षण देने के लिए एक प्रोग्राम शुरू किया जायेगा और इसके इलावा बैंकों को उनको कजऱ्े देने के लिए उत्साहित किया जायेगा।अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर विशेष सारंगल ने कहा कि जिला प्रशासन की तरफ से अलग-अलग विभागों के 50 आधिकारियों को नशों पर निर्भर 500 व्यक्तियों की पहचान करने और हर अधिकारी को 10 को कौशल विकास या प्रशिक्षण प्रोग्राम के द्वारा नौकरी के अवसर उपलब्ध करने के निर्देश दिए गए थे। इस मिशन के अंतर्गत हर अधिकारी की तरफ से 10 नशों पर निर्भर व्यक्तियों की पहचान की गई है, जिनको रोजग़ार के अलग अलग अवसर उपलब्ध करवाए जाएंगे और कौशल विकास /प्रशिक्षण प्रोग्रामों के द्वारा उनकी योग्यताओं में विस्तार किया जायेगा जिससे वह दूसरों की तरह अपनी रोज़ी -रोटी कमा सकें। इस दौरान डीसी ने प्रधानमंत्री स्वानिधी योजना का भी जायज़ा लिया। डिप्टी कमिश्नर ने नगर निगम और स्थानीय सरकारों के आधिकारियों को सभी बकाया फाइलों का निपटारा करने और बैंकों की तरफ से कजऱ् मंज़ूरियों में देरी का मुद्दा, अगर कोई है, तो उस सम्बन्धित जानकारी देने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि इस योजना में किसी भी प्रकार की ढील को सहन नहीं किया जायेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *