जालंधर के एआईजी फ्लैटों में दमकल विभाग की गाड़ियां देख हैरान हुए लोग, जानें पूरा मामला

जालंधर, (विशाल )- जालंधर में एआईजी फ्लैटों में आज दोपहर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां को देख आस-पास के लोगों इकट्ठा होने शुरू हो गए। लोगों को लगा कि शायद कहीं आग लगी है, लेकिन यह आग के कारण फायर बिग्रेड की गाड़िया नहीं आई, बल्कि दमकल विभाग की ओर से एआईजी फ्लैटों में एक मॉक ड्रिल की गई। इसमें फ्लैटों के निवासियों को आग के संभावित खतरों और उनसे बचने के बारे में बताया गया और एक डेमो भी दिया गया।फायर विभाग के ए डी ऍफ़ ओ जे ऐस काहलों ने बताया कि 14 से 20 अप्रैल तक फायर वीक मनाया जा रहा है। हम अलग अलग जगह पर पब्लिक को फायर सेफ्टी के बारे में जागरूक करते हैं। 1944 में बॉम्बे बंदरगाह पर आग में हमारे जहाज पर 231 लोग मारे गए थे, 66 दमकल विभाग के कर्मी आग बुझाते हुए मारे गए थे जिनको हम इस फायर वीक में श्रदांजलि देते हैं। आज हमने इन लोगों को सिलिंडर और पानी से आग बुझाने का डेमो दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *