जालंधर,(विशाल)- डा. भीम राव आंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में 30वीं वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, सरायखास जालंधर में फिट इंडिया व ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ कार्यक्रम के तहत 50 किलोमीटर साइक्लोथोन का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता राकेश कुमार, सेनानी 30वीं वाहिनी द्वारा की गई। यह साइक्लोथॉन आईटीबीपी सरायखास कैंप से करतारपुर, कालवां, भतीजा गांवों से होते हुए रंधावा, बल्लां, किशनगढ़ व वापस 30वीं वाहिनी कैंप सरायखास पहुंचकर संपन्न हुई।
इसमें आइटीबीपी के 50 पदाधिकारियों ने 50 किलोमीटर साइक्लोथॉन में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इस साइक्लोथोन में अजय निर्मलकर ने दो घंटे 23 मिनट का समय लेकर पहला स्थान हासिल किया। मनीष कुमार ने दूसरा और देवेंद्र ने तीसरा स्थान हासिल किया। महिला पदाधिकरी लैब टेक्नीशियन मीनाक्षी ने भी 50 किलोमीटर के इस साइक्लोथोन में हिस्सा लिया।सेनानी 30वीं वहिनी के द्वारा साइक्लोथॉन के सफल आयोजन के उपरांत सभी 50 प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में राकेश कुमार सेनानी 30वीं वहिनी के साथ अजय निर्मलकर, सुनील कुमार, उपसेनानी चमन लाल, डा. सूबे सिंह, सूबेदार मेजर गुरपवित्र सिंह, निरिक्षक बिपिन सिंह, अमरजीत सिंह, संजीव कुमार ने हिस्सा लिया।