वरियाणा डंप शहर से बाहर शिफ्ट करने की मांग लेकर भाजपाइयों ने दिया ज्ञापन

जालंधर,(विशाल)-पंजाब भाजपा के प्रवक्ता मोहिंदर भगत और जालंधर वेस्ट हलके के भाजपा पार्षदों ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए वेस्ट हलके से जुड़े कई मुद्दे उठाए। मेयर जगदीश राजा और कमिश्नर करनेश शर्मा के नाम पर दिए ज्ञापन में भाजपाइयों ने वरियाणा डंप को शहर से बाहर शिफ्ट करने, सतगुरु कबीर वडाला चौक और 120 फुट रोड पर प्रस्तावित सदगुरु कबीर कंस्ट्रक्शन स्किल डेवलपमेंट सेंटर का मुद्दा उठाया। ज्वाइंट कमिश्नर हरचरण सिंह को ज्ञापन देने पहुंचे मोहिंदर भगत, पार्षद वरेश मिंटू, पार्षद पति अमित सिंह संधा, विनीत धीर, प्रभु दयाल, जिला भाजपा महासचिव राजीव ढींगरा व मंडल प्रधान सौरव सेठ ने कहा कि पंजाब की कांग्रेस सरकार जनता से जुड़े मुद्दों पर काम करने में असफल साबित हुई है।
उन्होंने कहा कि जालंधर वेस्ट हलके का सबसे बड़ा मुद्दा वरियाणा स्थित कूड़े का डंप है। मो¨हदर भगत ने कहा कि वरियाणा डंप पर रोजाना सैकड़ों टन कूड़ा आ रहा है। यह इलाका अब शहर के अंदर आ चुका है और आसपास कई गांव और कालोनियों बसे हैं। उस कारण से इन इलाके के लोगों को बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि करीब 3 किलोमीटर के एरिया में बसे लोग बदबू की मार झेल रहे हैं। बीमारियां फैल रही है। करीब सवा लाख लोग प्रभावित हैं।
बस्ती बावा खेल, राज नगर, वरियाणा, गौतम नगर, जालंधर कुंज, जालंधर प्राइम, जालंधर विहार, नंदनपुर रोड के इलाके समेत 30 से ज्यादा कालोनियों के लोग परेशान हैं। कूड़े में आग के कारण जहरीले धुएं में सांस लेना मुश्किल हो जाता है। पीने वाला पानी दूषित हो गया है जिस कारण लोग बीमार पड़ रहे हैं। भाजपा नेता ने कहा कि लोग नगर निगम को टैक्स दे रहे हैं लेकिन उन्हें बदले में कुछ नहीं मिल रहा है इसलिए अपील है कि वरियाणा डंप को खत्म किया जाए और शहर से बाहर सस्ती जमीन लेकर नया डंप बनाया जाए। इसके लिए स्मार्ट सिटी कंपनी का फंड इस्तेमाल किया जाए। मौके पर सतगुरु कबीर मुख्य मंदिर के चेयरमैन सतीश बिल्ला, भाजपा एससी मोर्चा के उपप्रधान पवन हंस, प्रधान सतगुरु कबीर मुख्य मंदिर से राकेश कुमार, पूर्व मंडल अध्यक्ष सु¨रदर मोहन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *