जालंधर, भार्गव कैंप एसएचओ भगवंत भुल्लर के हक में अब राजनीतिक, धार्मिक, और समाजिक लोग भी उतर आए है। शिरोमणीअकाली दल पंजाब एससी विंग के उप प्रधान कीमती भगत के दफ्तर में एक बैठक की गई। जिसमें सभी ने अवाज बुलंद करते हुए कहा कि वैस्ट डिविजन में खुलेआम गुंडागर्दी बढ़ गई है। आम जनता को सुरक्षा देने वाले पुलिस अफसर भी सुरक्षित नही है। सत्ता पक्ष राजनीतिक हैव्वी हो चुकी है। जिस कारण लोग कानून की भी पालना नही कर रहे है। अकाली नेता कीमती भगत ने कहा कि थाना प्रभारी भगवंत सिंह भुल्लर के साथ हुई मारपीट से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस इलाके में किस तरह कानून की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है। राजनेता कानून तोड़ने वालों को बढ़ावा दे रहे है। सभी लोगों ने ड्यूटी पर तैनात पुलिस अफसर पर हुए जानलेवा हमले कीकड़ी निंदा की और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाही की मांग की।उन्होंने यह भी कहा कि जिन लोगों को पुलिस के हक में खड़े होना चाहिए था वह लोग आरोपियों की पेरवाही करते हुए नजर आ रहे है। इस मौके पर सुरिंदर भगत, शम्मी कौशल, राहुल भगत, सूरज भगत, शम्मी भगत व अन्य शामिल थे।