प्रशासनिक कांप्लेक्स में फिर से सेहत विभाग की टीम तैनात, कार्यालय में आने वाले हर व्यक्ति का होगा कोरोना टेस्ट

जालंधर,(विशाल), जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना पाजिटिव केसो के बाद प्रशासनिक कांप्लेक्स में फिर से सेहत विभाग की टीमें तैनात कर दी गई हैं। जो कार्यालय में आने वाले हर नागरिक का कोरोना टेस्ट कर रही है। इसके बाद ही कोई भी नागरिक कार्यालय में प्रवेश कर सकेगा। यह टीमें प्रशासनिक कांप्लेक्स में सुबह से लेकर बाद दोपहर तक तैनात रहेंगी।दरअसल, शहर में मार्च माह के मध्यांतर के बाद कोरोना पॉजिटिव की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। जिससे लोगों में दहशत तो बढ़ गई है, साथ ही जिला प्रशासन को नाइट कर्फ्यू भी लगाना पड़ा है। वहीं अधिक से अधिक टेस्ट करने के लिए सेहत विभाग को भी निर्देश दिए गए हैं। जिसके तहत प्रशासनिक कंपलेक्स में दिनभर पहुंचने वाले लोगों का टेस्ट करने को भी अनिवार्य बनाया गया है।प्रशासनिक कांप्लेक्स में प्रवेश करने के लिए सभी द्वारों पर सेहत विभाग की टीम तैनात की जाएगी। जिसके तहत लोगों के अंदर आते ही सबसे पहले उन्हें कोरोना टेस्ट करवाना होगा। 2 दिन के बाद इसकी रिपोर्ट लोगों को उनके घर भेज दी जाएगी। इसके अलावा लोगों के मोबाइल पर भी यह मैसेज भेजा जा रहा है। जिले के सुविधा केंद्र में सरकारी विभागों में सेहत विभाग द्वारा तैनात की गई टीमों द्वारा रोजाना औसतन 200 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जाएंगे। इस दौरान लिए टेस्ट की रिपोर्ट लोगों के मोबाइल पर मैसेज के मार्फत दी जाएगी।शहर के सुविधा केंद्र के बाहर भी सेहत विभाग की टीम ने नियमित कैंप लगाकर लोगों के टेस्ट करने सुनिश्चित किए है। यहां पर काम करवाने के लिए टोकन देने के साथ ही कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लिया जाता है। इस बारे में डीएम हरप्रीत सिंह बताते हैं कि लोगों को नैतिक जिम्मेदारी समझते हुए टेस्ट जरूर करवानी चाहिए।इस बारे में एडीसी जसबीर सिंह बताते हैं कि लोगों की सुविधा तथा मौजूदा हालातों को देखते हुए सेहत विभाग की टीम तैनात की गई है। जो कार्यालय में आने वाले हर नागरिक के कोरोना टेस्ट करेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *