जालंधर,(विशाल)-शहर में होली को लेकर रविवार को गली मोहल्ले में कई जगहों पर होली सेलिब्रेशन की गई। इस दौरान बच्चों के साथ बुजुर्गों ने भी एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली के त्योहार की रस्म पूरी की। हालांकि कोरोना वायरस की दहशत होली के त्योहार पर भारी पड़ी। यही कारण रहा कि पिछले वर्ष की अपेक्षा इस बार लोगों में होली मनाने का उत्साह काफी कम नजर आया।वहीं, होली के सामान से सजी दुकानों पर भी खरीदारों का खासा उत्साह नहीं दिखा। इस बारे में गुड मंडी के दुकानदार सचिन कुमार बताते हैं कि कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के चलते ही इस बार सम्मान की खासी बिक्री नहीं हुई है। वहीं, प्रताप नगर वडाला चौक कॉलोनी निवासियों ने जमकर होली सेलिब्रेट की। दुकानदार दीपक ने कहा कि होली के सामान की खरीदारी दो-तीन महीने पहले से ही शुरू हो जाती है। उस समय कोरोना का प्रकोप इतना अधिक नहीं था। यहीं, कारण रहा कि अधिकतर दुकानदार माल की खरीदारी कर चुके हैं। अच्छे सीजन की उम्मीद को लेकर कई नए उत्पाद भी उतारे गए हैं। इसमें स्टैंड गुलाल, फ्लेवर्ड गुलाल, डोरेमोन, बेनटेन, बटरफ्लाई व सिलेंडर वाली पिचकारी भी उतारी गई है, जिन्हें अब खरीदारों की तलाश है। बाजार में 20 से लेकर एक हजार रुपये तक हैं पिचकारियां उपलब्ध हैं।