जालंधर,(विशाल)- पंजाब रोडवेज जालंधर के जनरल मैनेजर कार्यालय परिसर में शनिवार को कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए टीकाकरण कैंप लगाया गया। इस कैंप के दौरान लगभग 94 मुलाजिमों का टीकाकरण किया गया। एहतियात के तौर पर उन्हीं मुलाजिमों को टीका लगाया गया, जो रूट से वापस बसें लेकर वर्कशॉप में पहुंचे थे।पंजाब रोडवेज जालंधर के जनरल मैनेजर नवराज बातिश ने बताया कि बाकी मुलाजिमों एवं अधिकारियों का भी टीकाकरण करवाया जाएगा। शनिवार को साप्ताहिक अवकाश होने की वजह से जो मुलाजिम एवं अधिकारी उपस्थित नहीं थे, उनका टीकाकरण भी होगा। उन्होंने कहा कि टीका लगाने के बाद एहतियात के तौर पर मुलाजिमों को रूट पर नहीं भेजा गया। मात्र उन्हीं मुलाजिमों को टीका लगाया गया, जो रूट से बसें वापस लेकर वर्कशॉप में पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित बनाया जाएगा कि डिपो के प्रत्येक मुलाजिम एवं अधिकारी का टीकाकरण हो।