भारत बंद की काल का जालंधर की बस और रेल सेवा पर भी पड़ा असर,रही ठप

जालंधर,(संजय शर्मा \विशाल) कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन कर रहे किसानों संगठनों के समर्थन में भारत बंद की काल का जालंधर की बस सेवा पर भी बड़ा असर देखने को मिला। जिले में बस रेल सेवा ठप पड़ी रही जालंधर के बस टर्मिनल से कोई भी बस गंतव्य के लिए रवाना नहीं की गई उधर, किसान आंदोलन के समर्थन में भारत बंद की कॉल का असर ट्रेनों के आवागमन पर भी पड़ा  जालंधर रेलवे स्टेशन से ट्रेनों का संचालन पूरी तरह से ठप रही। शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्र की बस सेवा भी बंद पड़ी रही जालंधर से ग्रामीण क्षेत्र के लिए चलने वाली मिनी बसें एवं पंजाब रोडवेज की बसें भी संचालित नहीं की गई जालंधर सिटी रेलवे स्टेशन पर सुबह 5:30 बजे के बाद से ट्रेनों का आवागमन पूरी तरह से बंद पड़ा रहा सुबह 5:30 बजे जालंधर सिटी रेलवे स्टेशन से अमृतसर-सचखंड एक्सप्रेस रवाना की गई थी और उसके बाद कोई भी ट्रेन सिटी स्टेशन से परवाना नहीं की जा सकी वही किसी अन्य स्टेशन से भी कोई ट्रेन जालंधर नहीं पहुंची

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *