कृषि सुधार कानून रद करने की मांग को लेकर 26 मार्च को किसानों संगठनों की संपूर्ण बंद की घोषणा

जालंधर,(विशाल)-कृषि सुधार कानून रद करने की मांग को लेकर किसान संगठनों ने 26 मार्च को देश भर में संपूर्ण बंद की घोषणा की है। किसानों के हितों की रक्षा के लिए केंद्र सरकार रवैये में बदलाव की मांग को लेकर संयुक्त किसान मोर्चे की बंद की कॉल का जालंधर में पूरा समर्थन किया जाएगा। शुक्रवार को दोआबा किसान संघर्ष कमेटी के महासचिव दविंदर सिंह ने पंजाब प्रेस क्लब में यह दावा किया।उन्होंने कहा कि 26 मार्च को दोआबा किसान संघर्ष कमेटी काला बकरा के नजदीक निजामुद्दीनपुर गांव के रेलवे ट्रैक और सड़क पर धरना प्रदर्शन कर रास्ता रोकेंगे। बंद सुबह से लेकर शाम तक रहेगा। इसके अलावा, किसान 23 मार्च को शहीद-ए-आजम भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव का बलिदान दिवस खटकल कलां में मनाएंगे। इससे पहले, भारतीय किसान यूनियन (राजेवाल) के सदस्यों ने एडीसी जसवीर सिंह को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार किसानों के खिलाफ नीतियां तैयार कर उन्हें तंग कर रही है। फूड कारपोरेशन ऑफ इंडिया ने खरीद नीतियों में बदलाव कर दिया है। गेहूं का कोटा 4 से कम करके 2 फीसद कर दिया है। गेहूं की नमी की दर में भी बदलाव किया गया है। उन्होंने इन नीतियों को किसान विरोधी बताते हुए इन्हें वापस लेने की मांग की। किसानों ने चेतावनी दी है कि सरकार ने नीतियां वापस नहीं ली तो वे अपना संघर्ष तेज करेंगे। इस मौके पर बलजीत सिंह, राजेश कुमार, हरजिंदर सिंह, परमिंदर सिंह, सतिंदर सिंह ,ओंकार सिंह, राजविंदर सिंह, गुरमेल सिंह, जुगल किशोर के अलावा संस्था के अन्य सदस्य व पदाधिकारी मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *