पंजाब टैक्सी आपरेटर्स का प्रदर्शन 22 मार्च को, 75 तहसीलों में होगा

जालंधर,(विशाल)- संयुक्त संघर्ष समिति और आल पंजाब ट्रेड यूनियन ने 22 मार्च को पंजाब बंद की काल की है। पंजाब टैक्सी आपरेटर्स के सोशल मीडिया इंचार्ज कुलदीप सिंह ने कहा कि देश भर में टैक्सी मालिकों पर एक ही पालिसी लागू हो। नेशनल परमिट के नाम पर टैक्सी चालकों से लूट बंद हो। वे टूरिस्टों को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने व लाने जाते हैं, मगर सरकार उन्हीं की कमर को तोड़ने पर लगी हुई है।गुरमीत सिंह ने कहा कि उनका यह प्रदर्शन 22 जिलों व 75 तहसीलों में होगा, जिसके बाद जिला प्रशासन को मांगपत्र भी देंगे। उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांगों पर गौर न किया गया तो आने वाले समय में संघर्ष और तेज होगा। सरकार से अपील की है कि परिवहन आयोग का गठन किया गया, जिसमें उनकी समस्याओं का हल हो सके। इस मौके पर सुरिंदर कुमार, चरन आदि थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *