जालंधर में सरकारी के साथ इन 41 प्राईवेट अस्पतालों में लगेगी कोरोना वैक्सीन

जालंधर , (विशाल)- जालंधर में अब सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ 41निजी अस्पतालों में भी कोरोना वैक्सनी लगाई जाएगी। प्रमुख सचिव सेहत और परिवार भलाई हुसन लाल की तरफ से कोविड वैक्सीन लगाने की मुहिम का जायज़ा लेने के लिए की जा रही बैठक में भाग लेते हुए डिप्टी कमिशनर ने बताया कि अब तक 34352 योग्य लोगों को कोविड वैक्सीन का टीका लगाया जा चुका है, जिन में 15117 सेहत वर्कर और 12294 पहली लाईन के वर्कर और 941 वह व्यक्ति जिन की उम्र 45 से 59 साल है और वह दूसरी बीमारियाँ से पीडित थे और 6000 बुज़ुर्ग शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इतना 34352 लाभपातरियें में से 5967 सेहत वर्कर और 1199 फर्स्ट लाईन वर्कर्ज़ को दूसरी ख़ुराक का टीका लगाया जा चुका है। उन्होंने बताया कि योग्य लोग 250 रुपए की कीमत पर इतना अस्पतालों में से कोविड वैक्सीन का टीका लगा सकते हैं। श्री थोरी ने कहा कि अब 12 सरकारी अस्पतालों और प्राथमिक सेहत केन्द्रों, कम्यूनटी सेहत केन्द्रों और सब डिविज़नल अस्पतालों की तरफ से भी सोमवार से कोविड वैक्सीन का टीका लगाने की शुरुआत की जा रही है। डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि 60 साल और 45 से 59 साल के व्यक्ति जो दूसरी बीमारियाँ से पीडित है, तीसरे पड़ाव अधीन कोविड वैक्सीन लगाने के योग्य हैं। उन्होनें कहा कि कोविड वैक्सीन कोरोना वायरस से बचाव को यकीनी बनाती है, इस लिए योग्य लाभपातरियों को यह वैक्सीन लगवाने के लिए आगे आना चाहिए, क्योंकि कोविड वैक्सीन लगाने से बचने की कोशिश करना बड़ी मुश्किलें पैदा कर सकता है। श्री थोरी ने स्वास्थ्य और पुलिस आधिकारियों को आदेश दिए कि ज़िले में कोविड के मामलों में विस्तार होने के कारण कोविड महामारी को फैलने से रोकने के लिए पंजाब सरकार की तरफ से जारी आदेशों की सख़्ती के साथ पालना को यकीनी बनाना चाहिए। उन्होनें कहा कि मास्क पहनने, सामाजिक दूरी रखने और हाथों को साफ़ सुथरा रख कर कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सकता है। अकाल अस्पताल, एन.एच.एस., घई, डी.एम.सी., सिक्का, वेदांता, श्रीमन, अंकुर, सैंट्रल, इन्नोसैंट, न्यू रूबी, पिम्स, आस्था, सैकरड हार्ट, ग्लोबल, पटेल, थिंद आई, जैनसिस, गोयल, मकड़, मिगलानी, दोआबा, रणजीत, अमर, जम्मू, आर.एस.गांधी, अग्रवाल गट् और लीवर, अरमान मिट्ठापुर, कमल, मान मैडीसिटी, एच.पी. आरथो, अटलिस, स्टार, कमल मल्टी स्पैशिलटी, जोशी, डा.अमित जैन, पसरीचा, इंडिया किडनी, अपैकस और अरमान टांडा रोड शामिल हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *