जालंधर, (विशाल)-महाशिवरात्रि को लेकर पंजाब के मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ लग गई है। इस दौरान श्रद्धालुओं ने बेलपत्र, भांग धतूरा फल फूल तथा पूजा सामग्री के साथ भगवान शिव की आराधना की। खासकर शहर के शिवालया में महाशिवरात्रि का व्रत रखने वाले श्रद्धालु सुबह से ही व्रत पूजा करने पहुंचे। मंदिरों में उमड़ने वाली भक्तों की भीड़ तथा अच्छी खरीदारी को लेकर अस्थाई बाजार भी सज गए हैं। इस बारे में प्राचीन शिव मंदिर गुड़ मंडी के प्रमुख पुजारी पंडित नारायण शास्त्री बताते हैं कि महाशिवरात्रि के दिन व्रत रखने से दोहरा फल प्राप्त होता है। कोरोना मन मारी को लेकर कई मंदिर कमेटी गाने कमेटियों ने अपने स्तर पर सेवादार तैनात कर श्रद्धालुओं को नियमों की पालना करने का आह्वान भी किया। वहीं श्री देवी तालाब मंदिर टांडा रोड तथा श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर मॉडल हाउस में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर डॉग स्क्वायड के साथ जांच की तथा शिव भक्तों को सरकारी निर्देशों की पालना करने का आह्वान किया। महाशिवरात्रि को लेकर शहर के मंदिरों के बाहर अस्थाई बाजार सजाए गए थे। जहां से लोगों ने भांग, धतूरा, फल-फूल, बेलपत्र तथा पूजा के सामान की जमकर खरीदारी की। व्रत के दौरान केबल फलों का सेवन नहीं किया जाता है। ऐसे में विक्रेताओं ने फलों के दामों में भी इजाफा कर दिया।