जालंधर ,(विशाल)-जालंधर में पंजाब सरकार की ओर से कृषि और किसान कल्याण विभाग के तहत काम कर रहे आत्मा योजना के कर्मचारियों का वेतन वृद्धि का भुगतान न करने के विरोध में कर्मियों ने धरना दिया। इस मौके पर जालंधर के समूह आत्मा योजना के कर्मचारियों ने कहा कि सरकार ने वर्ष 2018 के दौरान आत्मा योजना के वेतन में वृद्धि की है। इस कारण लगभग 15 माह के एरियर का भुगतान नहीं किया जा रहा है। इसके साथ ही उनकी वार्षिक वेतन वृद्धि भी नहीं की गई है, जिस कारण पंजाब में समूह कर्मचारियों ने नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि कई बार विभाग के शीर्ष अधिकारियों को मांग पत्र सौंपा गया है, लेकिन इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि उनकी मांगों को अगर पूरा नहीं किया गया तो तीन मार्च से जिला मुख्यालय पर धरना शुरू किया जाएगा।