जालंधर,(विशाल) जालंधर के सरकारी स्कूलों की अपर प्राइमरी क्लासों की दो दिवसीय पेरेंट्स टीचर मीट (पीटीएम) संपन्न हो गई। इसमें छठी से 12वीं के सभी मेधावी विद्यार्थियों की प्रोग्रेस शिक्षक प्रोजेक्टर के जरिये अभिभावकों को दिखाई गई। इसमें यह भी बताया गया कि वे कितने अंकों से पीछे रहे और पोजिशन हासिल नहीं कर पाएं। इसके जरिए अभिभावकों को भी प्रेरित किया कि वे बच्चों की थोड़ी और मेहनत करने का प्रोत्साहित करें।किसी भी अभिभावक को विद्यार्थियों के नतीजे हासिल करने के लिए ज्यादा देर बैठना न पड़े इसलिए सभी को विद्यार्थी के रोल नंबर के आधार पर समय देकर व अभिभावकों की सुविधानुसार समय देकर बुलाया गया था। क्योंकि सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थी कामकाजी, दिहाड़ीदार आदि के हैं। ऐसे में किसी का भी समय ज्यादा खराब न हो इन बातों का ध्यान रखा गया। ऐसे में सभी को नए दाखिले, बाल मेल, पिछली और अब की रिपोर्ट कार्ड में सुधार, मिशन शत-प्रतिशत, फाइनल परीक्षाओं की डेटशीट आदि की जानकारी नोट करवाई गई।
इन सब प्रयासों के जरिए सरकारी स्कूलों की बेहतरी के लिए किए जाने वाले प्रयासों को जन जन तक पहुंचाने के लिए ही पीटीएम की वीडियो और तस्वीरें इंटरनेट मीडिया सहित स्कूल के फेसबुक पेज पर सर्कुलेट की गई। ताकि स्कूलों की गतिविधियों के साथ-साथ स्कूलों में आए सुधार की जानकारी सभी तक पहुंचे