जालंधर,(विशाल)-कोरोना संक्रमण को खत्म करने के लिए देश के साथ-साथ सोमवार से जालंधर में भी तीसरे चरण के टीकाकरण की शुरुआत होगी। को-विन एक डिजिटल प्लेटफार्म है, जिसके जरिये कोविड टीकाकरण प्रक्रिया की निगरानी की जाती है। इसी की मदद से स्वास्थ्य कर्मियों व अग्रिम पंक्ति में काम करने वाले लोगों का टीकाकरण किया गया है। आइए जानते हैं इस पर आप कैसे रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। व्यक्ति को-विन 2.0 पोर्टल या आरोग्य सेतु एप पर रजिस्ट्रेशन करवा सकता है। एक मोबाइल नंबर से चार लोगों के रजिस्ट्रेशन हो सकते हैं, लेकिन सबका फोटो पहचान पत्र नंबर अलग होगा। आधार कार्ड/पत्र, मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, एनपीआर स्मार्ट कार्ड या फोटो वाले पेंशन कार्ड से पंजीयन संभव है।को-विन पोर्टल पर खुद से बुकिंग कर सकते हैं। वहीं से राज्य द्वारा अधिकृत टीकाकरण केंद्र के लिए तिथि व समय की जानकारी मिल जाएगी। उस तिथि और समय पर केंद्र पर जाकर आपको टीका लगवा लेना है। आवंटित तिथि से एक दिन पहले तक इसमें बदलाव भी किया जा सकता है।सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर वैक्सीन मुफ्त में दी जाएगी, जबकि निजी केंद्रों पर भुगतान करना होगा। केंद्र सरकार ने निजी टीकाकरण केंद्रों के लिए प्रति खुराक 250 रुपये फीस तय की है। इसमें 150 रुपये कीमत होगी व 100 रुपये सर्विस चार्ज के तौर पर लिए जाएंगे।45 वर्ष से ज्यादा उम्र के सहरुग्णता (गंभीर बीमारियों से पीड़ित)वाले लोगों को बीमारियों के संबंध में चिकित्सा प्रमाण पत्र अपलोड करना होगा। सिर्फ पंजीकृत चिकित्सक द्वारा जारी प्रमाण पत्र ही स्वीकार होंगे