धार्मिक आयोजनों में प्रस्तुति देने वाले गायक व कलाकारों को अब अपनी समस्याएं रखने के लिए कलाकार संगठन का गठन किया

जालंधर ,-(विशाल)-धार्मिक आयोजनों में प्रस्तुति देने वाले गायक व कलाकारों को अब अपनी समस्याएं रखने के लिए मंच प्रदान कर दिया गया है। इसके लिए देवी जागरण कलाकार संगठन का गठन किया है जो कलाकारों की समस्याओं का समाधान करेगा और धार्मिक गतिविधियां करवाएगा। प्रसिद्ध भजन गायक प्रदीप पुजारी बताते हैं कि कोरोना महामारी और किसान आंदोलन के कारण शहर में धार्मिक आयोजनों में भारी गिरावट हो गई है। ऐसे में कलाकारों को घर का खर्च चलाना भी मुश्किल हो चुका है। उन्होंने कहा कि भारी मंदी के चलते अधिकतर कलाकार घर चलाने के लिए अन्य व्यवसाय की तलाश में जुट गए हैं, जिससे धार्मिक आयोजनों में प्रस्तुति देकर परिवार चलाने वाले कलाकारों का अस्तित्व बचाए रखने की चिता बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि आर्थिक कमजोरी के दौर से गुजर रहे धार्मिक कलाकारों की मदद के लिए सरकार को भी मदद के लिए आगे आना चाहिए। पुजारी ने कहा कि संस्था के सदस्यों को दरपेश समस्याओं के समाधान के लिए और कोरोना महामारी से समूचे विश्व को मुक्ति दिलाने की प्रार्थना को लेकर हवन यज्ञ का आयोजन 28 फरवरी को मां चितपूर्णी मंदिर ब्रह्म अखड़ा माई हीरा गेट में सुबह 11 बजे होगा, जिसमें जिले भर से धार्मिक कलाकार शामिल होकर आहुतियां डालेंगे। इसके लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां की गई हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *