सरबत स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत जालंधर में लगेंगे दो कैंप, बनाए जाएंगे ई-हेल्थ कार्ड

जालंधर,-(विशाल) –आयुष्मान भारत–सरबत स्वास्थ्य बीमा योजना अधीन 100 प्रतिशत योग्य लाभपात्रियों को कवर करने के लिए शुरू किए अभियान के अंतर्गत प्रशासन की तरफ से अब 1 और 3 मार्च को जिला जालंधर के हर ब्लाक में दो कैंप लगाए जा रहे है, ताकि योजना अधीन योग्य लाभपात्रियों को 5 लाख रुपए तक के कैशलेस इलाज की सुविधा का लाभ देने के लिए उनके ई-हेल्थ कार्ड बनाए जा सके।
डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी ने बताया कि प्रति ब्लाक दो कैंप लगाए जाने हैं, जोकि तारीख 1 और 3 मार्च 2021 को ब्लाक आदमपुर, भोगपुर, जालंधर पश्चिमी, जालंधर पूर्वी, लोहियां, नकोदर, नूरमहल, महतपुर, फिल्लौर, रुड़का कलां और शाहकोट में लगाए जा रहे हैं। उन्होनें बताया कि इन कैंपों में योग्य लाभपात्रियों के नाम दर्ज कर उसी समय ई-हेल्थ कार्ड बनाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 28 फरवरी दिन रविवार को जालंधर में सरबत स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत ई-हेल्थ कार्ड बनाने के लिए सेवा केंद्र भी खुले रहेंगे, जहां सिर्फ ई-हेल्थ बनाने का काम ही किया जायेगा। उन्होनें बताया कि ज़िला जालंधर में अब तक लगभग 3,68,720 ई-हेल्थ कार्ड बनाए जा चुके हैं। उन्होनें बताया कि ज़िले के स्वास्थ्य संस्थानों, कामन सर्विस सेंटरों (सीएससी) और सेवा केंद्रों में इस योजना अधीन ई-हेल्थ कार्ड बनाने के इलाव अलग-अलग स्थानों पर रोज़ाना 50 कैंप विशेष तौर पर लगा कर औसतन 4500 के करीब ई-हेल्थ कार्ड बनाए जा रहे हैं।उन्होनें कहा कि योजना अधीन जालंधर के सभी 13 सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों और 57 सूचीबद्ध प्राईवेट अस्पतालों में 5 लाख रुपए तक के कैशलैस इलाज की सुविधा दी जा रही है। उन्होनें बताया कि इन अस्पतालों की सूची www.sha.punjab.gov.in पर देखी जा सकती है। इस योजना अधीन लाभपात्रियों के लिए 1579 पैकेज उपलब्ध हैं। इनमें से 180 पैकेज सरकारी अस्पतालों के लिए आरक्षित हैं, जिनमें 25 पैकेज प्राइवेट अस्पतालों में रेफरयोग हैं। उन्होंने बताया कि एनएफएसए राशन कार्ड धारक लाभपात्री, निर्माण कामगार, एसईसीसी लाभपात्री, छोटे व्यापारी, येलो या एकरीडेशन कार्ड धारक पत्रकार और जे-फार्म धारक किसान इस योजना अधीन योग्य हैं और लाभपातरी sha.punjab.gov.in पर अपनी योग्यता चैक कर सकते हैं। उन्होनें स्वास्थ्य बीमा योजना अधीन आते लाभपात्रियों को इस योजना में अपना नाम दर्ज करवाने के लिए सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों, सेवा केंद्रों, सीएससी और प्रशासन की तरफ से लगाए जा रहे विशेष कैंपों में अपना आधार कार्ड साथ लेकर आने की अपील की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *