जालंधर,(विशाल ) बुधवार को एजुकेशनल एंड कल्चर सेंटर 120 फुटी रोड नजदीक सीएचसी में 2.70 करोड़ रुपये से बनने वाले श्री गुरु रविदास महाराज कम्युनिटी हॉल का नींवपत्थर श्री श्री 108 स्वामी गुरदीप गिरि जी ने किया। बता दें कि यह कम्युनिटी सेंटर जालंधर वेस्ट के विधायक सुशील रिंकू के प्रयास से उस जमीन पर बनाया जाएगा जिसे चौधरी जगजीत सिंह ने अलॉट किया था।इस अवसर पर 108 स्वामी गुरदीप गिरी जी महाराज ने बताया कि सतगुरु रविदास महाराज जी ने अपनी बाणी में कहा है, ‘माधो अविद्या हित कीण, विवेक दीप मलीन”। यानी विद्या के बिना विवेक रूपी दिया धुंधला जाता है। शहर में कम्युनिटी सेंटर व मंदिर बहुत बने हैं। मैं चाहता हूं कि यहां एक ऐसा कोचिंग सेंटर बने, जिसमें आईएएस, पीसीएस या अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग दी जाए। उन्होंने कहा कि विधायक सुशील रिंकू और उनकी टीम ने वर्ष 2006 से लटका हुआ कार्य संपूर्ण करवाया है, जिसके लिए वह बधाई के पात्र हैं।विधायक सुशील रिंकू ने कहा कि जिस जगह कम्युनिटी हॉल बनने जा रहा है, उसे पिछली कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार में स्थानीय निकाय मंत्री रहे चौधरी जगजीत सिंह ने कम्युनिटी सेंटर के लिए अलाट करवाया था। आगे कहा कि यह सारा कार्य 108 स्वामी गुरदीप गिरि ने निर्देशन में होगा। विधायक ने कहा कि सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कम्युनिटी हॉल निर्माण के लिए 2 करोड़ 70 लाख रुपए की ग्रांट मंजूर की है।इस अवसर पर गुलजारी लाल सारंगल, मदन जालंधरी, मदन लाल लोच, सुखदेव थापा, मंगा राम सारंगल, मेजर सिंह, सुखदेव राज, करतार सारंगल, तिलक खिंदर, अनुराग खिंदर, डॉ. एसपी डालिया, सुलिंदर कुमार, मास्टर राकेश आनंद ,पार्षद बचन लाल, पार्षद जगदीश समराय, हरजिंदर लाडा, पार्षद सुनीता रिंकू, अशोक लोच, विजय लोच, प्रीतम लाल, पंकज चौधरी, जीत लाल लोच, योगेश मल्होत्रा, आशोक लोच, मैदान लंबरदार, दलोरी राम, बिल्ला राम भगत, पार्षद तरसेम लखोत्रा, अनमोल ग्रोवर, लुभाया राम थापा, कलभूषण जस्सम, आकाश भगत, मदन लाल जंगराल, कैप्टन लाहोरी राम, उत्तम मिनिया, मुकेश बस्सन, प्रधान लवली, भजन लाल, धर्मा डालिया, अनिल अंगुराल, अजय कुमार, विजय मीता, तरसेम लाल, ललित सारंगल, तिलक राज मिनिया, हरदीप दीपा, लाली संधू, सचिन भंडारी, लक्की मल्होत्रा, चमन लाल सभरवाल, पवन मल्होत्रा, ब्रह्म स्वरूप, राजीव वर्मा, अशोक अरोड़ा, चरणदास थापा, नरेश काका, लाल सिंह जस्सम, चेयरमैन भजन लाल, प्रधान लवली, रविंदर चौधरी, राकेश सेठ, चिंत राम महे, दिलावर महे, विवान महे, प्रमोद महे, दर्शन लंबरदार, सुखदेव अंगुराल व अन्य मौजूद थे