हाकी को गांव-गांव तक पहुंचाने के लिए हाकी सेंटर शुरू किए जाएंगे : परगट सिंह

जालंधर,(विशाल)-पंजाब की हाकी भारतीय हाकी में अहम योगदान डाल रही है। पंजाब में हाकी को प्रोत्साहित किया जा रहा है। पंजाब ने देश को कई ओलंपियन भी दिए हैं। यह कहना है हाकी पंजाब के महासचिव ओलंपियन व विधायक परगट सिंह का। वह रविवार को हाकी पंजाब की वार्षिक बैठक में संबोधित कर रहे थे। बैठक में फैसला लिया गया कि हाकी को गांव-गांव तक पहुंचाने के लिए हाकी सेंटर शुरू किए जाएंगे। सेंटर में खिलाड़ियों को खेल का सामान व सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। पंजाब के सभी जिलों में 31 अगस्त तक जिला स्तरीय हाकी टूर्नामेंट व अक्टूबर में राज्य स्तरीय हाकी चैंपियनशिप करवाने का फैसला लिया गया। हाकी इंडिया की ओर से बनाई गई मास्टर कमेटी में हाकी पंजाब के महासचिव परगट सिंह को शामिल किया गया। इस मौके अमरीक सिंह पुआर, सविदर सिंह, लखविदर पाल सिंह, जगदीप सिंह, ओलंपियन हरप्रीत सिंह मंडेर, बलजीत सिंह ढिल्लों, रिपुदमन कुमार सिंह, सुरिदर सिंह भापा, गुरप्रीत सिंह मीता, जीएस संघा, रेणु बाला, परमिदर कौर व कुलबीर सिंह उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *