जालंधर, (संजय शर्मा)-कन्या महाविद्यालय (केएमवी) के पोस्ट ग्रेजुएट डिपार्टमेंट ऑफ इंग्लिश की अध्यक्ष डा. मधुमीत की पुस्तक समथिंग अनस्पोकन टू की अनुवादित कहानियां साहित्य अकादमी ने प्रकाशित की हैं। इस उपलब्धि पर केएमवी की प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने उन्हें सम्मानित किया है। डा. मधुमीत ने बताया कि इस संग्रह में बहुत सी कहानियां कला के विलक्षण पहलुओं की गवाही देती है। इसमें जटिल मानवीय संवेदनाओं और कार्यों की जटिलता को समझने की कोशिश की गई है। प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र के साथ जुड़े होने के साथ-साथ डॉ. मधुमीत विभिन्न गैर सरकारी संस्थाओं जैसे लायंस क्लब, दस्तक, गूंज, अल्फा महेंद्रू फाउंडेशन, फोगसी, नारची आदि के साथ जुड़कर समाज सेवा में बढ़-चढ़कर योगदान दे रही हैं। इस विशेष योगदान के लिए उन्हें मदर टेरेसा अवार्ड, यूनियन बैंक आफ इंडिया द्वारा बेस्ट टीचर अवॉर्ड, भारतीय साहित्य परिषद, कोलकाता द्वारा युवा पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। प्रिंसिपल से विशेष सम्मान मिलने पर डॉ. मधुमीत ने कहा कि मान-सम्मान उन्हें और जोश एवं प्रतिबद्धता के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित करते हैं।