नगर निगम के सीनियर अधिकारियों ने कमिश्नर करनेश शर्मा को दिया ज्ञापन

जालंधर – (विशाल )-विज्ञापन ठेके को रद करने और अफसरों पर कार्रवाई के सिगल एजेंडे के साथ 19 फरवरी को बुलाई गई हाउस मीटिग का बायकाट करने के फैसले की जानकारी निगम मुलाजिमों ने कमिश्नर करनेश शर्मा को दे दी है। नगर निगम के सीनियर अधिकारियों ने कमिश्नर को दिए ज्ञापन में कहा है कि मीटिग का सामूहिक बायकाट होगा। अधिकारियों ने कहा है कि हाउस जिस एजेंडे पर बुलाया जा रहा है, उसमें बिना किसी आधार के मुलाजिमों पर इल्जाम लगाए गए हैं। गलत दलीले दी गई हैं और निगम अफसरों के आचरण पर टीका टिप्पणी की गई है। यह पंजाब म्यूनिसिपल एक्ट 1976 की धारा 64 के तहत पूरी तरह से गलत है। यही नहीं, इस तरह की मीटिग बुलाना भी संवैधानिक नहीं है, इसलिए मीटिग में कोई भी अफसर शामिल नहीं होगा। निगम हाउस की मीटिग में विज्ञापन ठेके को लेकर विज्ञापन एडहाक कमेटी ने यह आरोप लगाया है कि ठेकेदार और अफसरों की मिलीभगत से निगम को चार करोड़ का नुकसान हुआ है। इसे अफसरों और ठेकेदार ने पूरी तरह से गलत बताया है। निगम के सभी मुलाजिमों ने हाउस के एजेंडे पर एतराज जताया है और कहा है कि इस तरह के बेबुनियाद आरोप सहन नहीं होंगे। विज्ञापन ठेका नियमों के तहत चल रहा है और निगम को इससे अच्छी आय हो रही है, जबकि नए ठेके के लिए कोई कंपनी आगे ही नहीं आ रही। ज्ञापन देने के समय यूनियन नेता चंदन ग्रेवाल, मनदीप सिंह, एसटीपी परमपाल सिंह, एमटीपी मेहरबान सिंह, एटीपी राजिदर शर्मा, डा. श्रीकृष्ण शर्मा, डा. राजकमल, महीप सरीन, राजीव रिषी, हरजोत सिंह, जसपाल सिंह, जरनैल सिंह व रविदर कुमार मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *