गणतंत्र दिवस के मौके पर जालंधर में मंत्री अरुणा चौधरी ने फहराया तिरंगा

जालंधर,(विशाल)-महानगर में 72वां गणतंत्र दिवस स्थानीय गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम में सादगी के साथ मनाया जा रहा है। कैबिनेट मंत्री अरुणा चौधरी परेड की सलामी लेने के बाद राष्ट्रीय ध्वज फहराया और सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई दी। परेड का नेतृत्व युवा आईपीएस अफसर ज्योति यादव ने किया। बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के कारण जालंधर में सीमित व्यक्तियों की मौजूदगी में गणतंत्र दिवस समारोह मनाया जा रहा है। इस बार पीटी शो और बच्चों के रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन नहीं किया गया है। इस मौके पर बोलते हुए कैबिनेट मंत्री अरुणा चौधरी ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। उन्होंने कहा कि इस वर्ष पंजाब सरकार ने एक लाख नए रोजगार देने का फैसला लिया है। जिसमें अभी तक 20 हजार को रोजगार दिया जा चुका है। कोरोना महामारी के दौरान पंजाब सरकार द्वारा व्यापक स्तर पर मुहिम चलाते हुए बचाव के प्रबंध किए। पंजाब के 12394 गांवों में तालाबों की सफाई और गलियां व नालियां पक्की करने का काम किया गया है। ओपन जिम प्राथमिकता के आधार पर बन रहे हैं। मंत्री ने कहा कि पंजाब में 20 में आईटीआई कॉलेज तथा 15 डिग्री कॉलेज बनाए जाएंगे। मंत्री ने कहा पंजाब में ओल्ड एज होम बनाने के लिए भी योजना तैयार है। इसमें अपनों के ठुकराए बुजुर्गों को आश्रय दिया जाएगा।उधर समारोह को लेकर शहर में एक हजार पुलिस कर्मी तैनात किए गए है। सभी थानों की पुलिस को अपने अपने इलाके में अलर्ट रहने को कहा है। शहर के चौक व जीटी रोड पर जगह-जगह चेकिंग की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *