जालंधर,(संजय शर्मा\ विशाल) जालंधर में मंगलवार को होने वाले गणतंत्र दिवस को लेकर पुलिस कमिश्नरेट की तरफ से एक हजार मुलाजिमों को तैनात कर दिया गया है। जो सोमवार सुबह से ही मंगलवार दोपहर तक शहर की सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए मुस्तैद हे समागम सुरक्षा कर्मियों के घेरे में होगा और आने जाने वाले प्रत्येक वाहनों की चेकिंग भी होगी। इसे लेकर शहर के एंट्री व एग्जिट प्वाइंटों पर पुलिस पार्टियों की तरफ से नाके लगा दिए गए हैं। पुलिस कमिश्नर पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम में ही रविवार की मीटिंग की थी। उन्होंने स्टेडियम में होने वाले समागम से लेकर शहर की सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों को पुख्ता करने के लिए अंतिम रूप रेखा तैयार की। उन्होंने कहा कि शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। समागम स्थल की सुरक्षा को और कड़ा कर दिया गया है और आसपास के क्षेत्र में भी पुलिस का घेरा रहेगा। जगह-जगह सीसीटीवी भी लगाए गए हैं, ताकि हर किसी की गतिविधियों पर नजर रखी जा सके।24 घंटे सुरक्षा प्रबंधों पर नजर रखी जाए इसके लिए पार्टियों का गठन किया गया। शहर में अमन और शांति का माहौल रहे इसके लिए रात के समय से ही चैकिंग की प्रक्रिया शुरू रहेगी और स्टेडियम में हर स्थिति पर नजर रखने के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया है। फायर फाइटिंग और मेडिकल टीमें तैनात करने के इलावा स्टेडियम के आस-पास डाग स्क्वायड व बाम स्क्वायड टीमें तैनात की गई हैं। बस सुबह से ही सारी टीमें शहर में अलग-अलग जगह पर तैनात हो गई थी