जालन्धर, (विशाल)-जालंधर में भी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। जालंधर में सुरक्षा सम्बन्धित पुख़ता प्रबंधों को जाजया लेते हुए थानां न:3 के प्रभारी मुकेश कुमार व एसीपी नार्थ सुखविंदर सिंह की तरफ से रेलवे स्टेशन, होटलों,वाहन पार्किंग को लेकर डॉग स्क्वायड के दोबारा सर्च ऑपरेशन किया गया इस मौके पर नार्थ हल्का के एसीपी सुखविंदर सिंह, थानां न:3 के प्रभारी मुकेश कुमार ने कहा कि रेलवे स्टेशन व उसके आस -पास सुरक्षा के मद्देनज़र सी.सी.टी.वी.कैमरो की चेकिंग की गई थानां न:3 के सभी पुलिस पार्टी को अमन कानून की स्थिति को बरकरार रखने के लिए रात के समय विशेष चैकिंग करने के निर्देश जारी की गई हैं। जिसमें संदिग्ध लोगों से पूछताछ के साथ ही उनके सभी सामान को भी चेक किया गया इस दौरान थाना प्रभारी ने पुलिस मुलजिमो को क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा गश्त करने और वाहन चेकिंग के निर्देश जारी किए गए हैं। बम रोधी दस्ता और डॉक स्क्वाड की टीम भी शरारती तत्वों पर विशेष नजर रखेगी। एसीपी नार्थ सुखविंदर सिंह ने नार्थ इलाके के सभी थानां व चौकियों की गणतंत्र दिवस तक खुद सुरक्षा की कमान अपने हाथ में लें। सारे थानों के पुलिस मुलजिम व थानां प्रभारी भी खुद फील्ड में रहेंगे।जनता की सुरक्षा के लिए पुलिस पूरी तरह तैयार है। लोगों से भी अपील है कि किसी भी संदिग्ध वस्तु को हाथ न लगाएं। संदिग्ध वस्तु और व्यक्ति को देखते ही तुरंत पुलिस को सूचित करें