डीएवी कालेज मैनेजमेट कमेटी के खिलाफ पीसीसीटीयू सदस्यों का रोष प्रदर्शन

जालंधर,(विशाल) शुक्रवार को लोकल पीसीसीटीयू यूनिट के सदस्यों ने डीएवी कालेज के बाहर दूसरे दिन मैनेजमेंट कमेटी के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया। कालेज शिक्षक सुबह 11 से दोपहर एक बजे धरने पर बैठे रहे। इससे पहले उन्होंने कालेज के आस-पास रोष रैली निकाली। यह प्रदर्शन डीएवी कलेज कोर्डिनेशन कमेटी के प्रधान डा. बीबी यादव के निर्देश पर किया गया। इस दौरान यूनियन के महासचिव प्रो. सुखदेव सिंह रंधावा, लोकल यूनिट के प्रधान प्रो. शरद मनोचा और सचिव प्रो अशोक कपूर ने कहा कि कालेज मैनेजमेंट कमेटी ने मांगों को नजरअंदाज किया तो संघर्ष तेज किया जाएगा। मैनेजमेंट के नाकारात्मक रवैये से शिक्षकों में रोष है। धरना कालेज से पचास मीटर की दूरी पर लगाया गया। कालेज प्रिंसिपल ने कोर्ट से स्टे आर्डर ले लिया था ताकि कैंपस में धरना ना लगे। उन्होंने कहा कि शिक्षक अपने हक के लिए हमेशा शांतिपूर्वक ढंग से प्रदर्शन करते रहे हैं। कई शिक्षकों के एसोसिएट ग्रेड लगभग पिछले चार सालों से लंबित हैं। पंजाब और चंडीगढ़ के सारे डीएवी कालेजों में जिन-जिन एसोसिएट शिक्षकों के ग्रेड बकाया है, उन्हें कालेज प्रबंधक कमेटी (नई दिल्ली) जल्द प्रदान करें। उन्होंने कहा कि 23 जनवरी को भी 2 घंटे का धरना प्रदर्शन किया जाएगा। अवसर पर डॉ. संजीव धवन, प्रो. मनोज कुमार, प्रो. मनीष खन्ना, प्रो. नवीन सैनी, प्रो. नवीन सूद, प्रो. अमित शर्मा, प्रो. पंकज गुप्ता, प्रो. राजीव शर्मा, प्रो. अमित जैन, प्रो. राजीव पूरी, प्रो. पूजा शर्मा, प्रो. मीनाक्षी मोहन, डा. सीमा शर्मा, प्रो. पुनीत पुरी, प्रो. दीपक वधावन, प्रो. कुंवर राजीव, डा. मनु सूद, डा. अनु गुप्ता, प्रो. बलविंदर सिंह, प्रो. चंदर सिक्का, प्रो. विपन झांजी, प्रो. इशा सहगल, डा. ललित गोयल, प्रो. मनीष अरोड़ा, प्रो. एसके मिड्डा, प्रो. राजेश पराशर, प्रो. राम कुमार, प्रो . रेणुका मल्होत्रा व प्रो. तनु महाजन उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *