प्रशासन ने 30500 के लक्ष्य के मुकाबले 8 महीनों में 54311 नल कनैक्शन उपलब्ध करवाए: DC घनश्याम थोरी

जालंधर,(विशाल ) डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी के नेतृत्व मे ज़िला प्रशासन 30500 के लक्ष्य के मुकाबले पिछले आठ महीनों में 54311 घरों में कार्यशील नल कनैक्शन यकीनी बनाकर जालंधर डिविज़न में अग्रणी ज़िला बन गया है। मुख्य सचिव विनी महाजन की अध्यक्षता में हुई वीडियो -कान्फ़्रेंस में भाग लेते डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि जालंधर के ग्रामीण क्षेत्र में कुल 2,32,122 परिवार हैं और 1,86,113 परिवार पहले ही कवर किये जा चुके हैं।डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि प्रशासन को 1अप्रैल 2020 से 31 दिसंबर, 2020 तक 30500 घरों को कार्यशील नल कुनैकशनों के साथ जोड़ने का लक्ष्य दिया गया था परन्तु 54311 घरों को कार्यशील नल कुनैकशनों से जोड़ना को यकीनी बनाया गया है, जोकि जालंधर डिविज़न के अन्य जिलों की अपेक्षा सबसे अधिक है। इस अवसर पर उनके साथ नगर निगम के कमिश्नर करनेश शर्मा और अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (विकास) विशेष सारंगल भी उपस्थित थे।उन्होंने कहा कि प्रोग्राम की बाकायदा समीक्षा और जल सप्लाई और सैनीटेशन विभाग के कार्यकारी इंजीनियरों और जूनियर इंजीनियरों की ठोस प्रयासों से यह कार्य संभव बना है। घनश्याम थोरी ने वीडियो कान्फ़्रेंस में यह भी बताया कि प्रशासन की तरफ से अगस्त 2021 तक बाकी रहते ग्रामीण घरों को कवर करने में कोई कमी नहीं छोड़ी जायेगी जिससे ज़िला प्रशासन समूचे घरों को अपेक्षित मात्रा में पीने योग्य पानी की सप्लाई को यकीनी बना सके।उन्होंने कहा कि प्रशासन की तरफ से जिले के समूचे 1488 ग्रामीण स्कूलों और 1391 आंगणवाड़ी केन्द्रों को पाईप वाले पानी की सप्लाई को यकीनी बनाई जा चुकी है। उन्होंने बताया कि स्मार्ट विलेज मुहिम के दूसरे पड़ाव अधीन जिले की तरफ से 131 करोड़ रुपए के 2047 अलग -अलग किस्मों के विकास कार्यो को परवानगी दी गई है, जिन में से 2013 कार्य की पहले ही शुरुआत की जा चुकी है। इसी तरह पंजाब शहरी वातावरण सुधार प्रोग्राम के दूसरे पड़ाव अधीन 120 करोड़ रुपए के 474 कार्यों के टैंडर भी जारी किये जा चुके हैं और 393 कार्य पहले ही शुरू किये जा चुके हैं।डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि ज़िला प्रशासन राज्य सरकार की तरफ से चलाईं गई अलग -अलग स्कीमों का लाभ यकीनी बना कर लोगों की सेवा करने के लिए वचनबद्ध है जिससे उनको किसी किस्म की प्रेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि यह विकास प्रोजैक्ट शहर में रहने वाले लोगों की ज़िंदगी और किस्मत को बदल देंगे। उन्होंने आधिकारियों को चेतावनी देते कहा कि लोगों की सेवा में किसी किस्म की लापरवाही सहन नहीं की जायेगी। इस अवसर पर एसडीएम राहुल सिंधु, गौतम जैन, संजीव कुमार शर्मा, डा. विनीत कुमार और डा. जय इन्द्र सिंह और अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *