पेइचिंग, चीन में सुअरों के अंदर फैले नए अफ्रीकन स्वाइन फीवर स्ट्रेन के बारे में बड़ा खुलासा हुआ है। अफ्रीकन स्वाइन फीवर का यह नया स्ट्रेन चीन में अवैध वैक्सीन लगाए जाने की वजह से फैला है। इस खुलासे के बाद दुनिया के सबसे बड़े पोर्क के उत्पादक को बड़ा झटका लगा है जो अभी कोरोना वायरस महामारी से उबर रहा है। अफ्रीकन स्वाइन फीवर के दो नए स्ट्रेन ने एक हजार से ज्यादा सुअरों को संक्रमित कर दिया है। ये सभी सूअर न्यू होप लिउहे कंपनी के फार्म में पाले जा रहे थे। यह कंपनी चीन की चौथी सबसे बड़ी पोर्क उत्पादक कंपनी है। कंपनी के साइंस ऑफिसर यान झिचून ने कहा कि कॉन्ट्रैक्ट किसान सुअरों की देखरेख कर रहे थे। इन दोनों ताजा स्ट्रेन में अफ्रीकन स्वाइन बुखार के दो प्रमुख जीन्स नहीं हैं। साथ ही वर्ष 2018 की अपेक्षा इस ताजा स्ट्रेन से संक्रमित होने से सूअर मर नहीं रहे हैं।