जालंधर,(विशाल)-पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप की राशि जारी ना होने के कारण कालेजों की ओर डिग्री ना दिए जाने के विरोध में आंदोलनरत स्टूडेंट्स ने वीरवार को एक बार फिर दोआबा कालेज के सामने प्रदर्शन किया। छात्रों ने प्रशासन को डिग्री दिए जाने के लिए दो दिन का अल्टीमेटम दिया जिसका कि आज अंतिम दिन है। विद्यार्थी दोआबा कालेज के बाहर बीच सड़क पर बैठ गए और प्रदर्शन किया। उनकी मांग थी कि उन्हें तुरंत डिग्री दिलाई जाए। उनके धरने के कारण वहां से गुजरने वाले वाहन चालकों को भी बेहद परेशानी हुई।प्रदर्शन कर रहे विद्यार्थियों का आरोप था कि पिछले दिनों डीसी दफ्तर में प्रदर्शन के दौरान प्रशासन को डिग्री जारी करवाने के लिए दो दिन का अल्टीमेटम दिया गया था। प्रशासन ने भी वीरवार को उन्हें डिग्री जारी किए जाने का आश्वासन दिया था लेकिन उस पर अमल नहीं किया। जिला प्रशासन और सरकार निरंतर विद्यार्थियों के साथ धक्केशाही की जा रही है। उन्हें जानबूझ कर सड़कों पर आने के लिए मजबूर किया जा रहा है।