जालंधर में कोविड वैक्सीन लगाने की शुरूआत, डीसी बोले- आज का दिन ऐतिहासिक

जालंधर,(विशाल )-कोविड -19 महामारी लड़ाई के विरूद्ध आज के दिन को ऐतिहासिक और अहम करार देते हुए डिप्टी कमिश्नर जालंधर घनश्याम थोरी ने शहीद बाबू लाभ सिंह सिविल अस्पताल जालंधर में शुरू की गई कोविड -19 वैकसीन लगाने टीकाकरण मुहिम का जायज़ा लिया, जिस दौरान पहले पड़ाव अधीन सूचीबद्ध किये गए 11800 स्वास्थ्य वर्करों को टीका लगाया जायेगा। इस अवसर पर सिविल अस्पताल में बनाई गई सैशन साइट का दौरा करते समय डिप्टी कमिश्नर के साथ सहायक कमिश्नर हरदीप सिंह, सिविल सर्जन डा.बलवंत सिंह भी मौजूद थे, ने कहा कि आज के दिन कोविड -19 महामारी के ख़ात्मे की शुरुआत हो गई है। कोविड -19 महामारी के विरूद्ध लड़ाई दौरान स्वास्थ्य वर्करों की तरफ से की गई बेमिसाल सेवा की प्रशंसा करते हुए डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि इन स्वास्थ्य वर्करों की तरफ से मार्च 2020 से कोविड –19 महामारी के ख़िलाफ़ बहुत ही बहादुरी के साथ ड्यूटी निभाई जा रही है और लोगों को हर तरह की राहत और इलाज मुहैया करवाया जा रहा है।
डिप्टी कमिश्नर ने लोगों से अपील की कि वह कोविड -19 वैक्सीन से सम्बन्धित किसी भी तरह की अफ़वाहों में न आये, क्योंकि यह वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित और असरदार है। उन्होंने बताया कि ज़िला प्रशासन की तरफ से कोविड -19 वैकसीन के लिए तीन सैशन साईट्स जिसमें सिविल अस्पताल जालंधर, नकोदर और कम्युनिटी स्वास्थ्य केंद्र बस्ती गुजां शामिल हैं और यहाँ रोज़मर्रा की 300 स्वास्थ्य वर्करों को कोविड -19 वैक्सीन का टीका लगाया जायेगा। उन्होंने बताया कि अन्य सैशन साईट्स बनाने से सम्बन्धित योजना पहले ही बनाई जा चुकी है और जैसे ही यह मुहिम ओर तेज़ होती है तो इन सैशन साईटो को शुरू कर दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि यह सैशन साइट कम्युनिटी स्वास्थ्य केन्द्रों, मूलभूत स्वास्थ्य केन्द्रों, ज़िला अस्पतालों, सब डिविज़नल अस्पतालों और कुछ निजी अस्पतालों में बनाईं गई हैं। डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि ज़िले में 12 लाख वैकसीन का भंडार करने के लिए 57 कोल्ड चेन प्वाइंट बनाऐ गए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि 12 लाख कोविड वैकसीन ख़ुराकों का भंडार करने के लिए सभी स्थानों को ज़रुरी तापमान वाले कोल्ड प्वाइंटो के साथ जोड़ा गया है। इस अवसर पर डिप्टी कमिश्नर की तरफ से पूर्व सिविल सर्जन डा.गुरिन्दर कौर चावला और पूर्व सीनियर मैडीकल अधिकारी डा.कश्मीरी लाल की तरफ से पहले कोविड -19 वैकसीन का टीका लगाने के लिए आगे आने की भी प्रशंसा की गई। उन्होंने कहा कि इससे कोविड वैकसीन प्रति लोगों में विश्वास बढ़ेगा। इस अवसर पर सिविल सर्जन डा.बलवंत सिंह की तरफ से कम्यूनटी स्वास्थ्य केंद्र बस्ती गुजा में बनाई गई सैशन साइट का निरीक्षण किया गया। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार आज पहले दिन 136 सेहत वर्करों को कोविड वैक्सीन का टीका लगाया गया, जिस में 41 सिविल अस्पताल, 36 कम्यूनटी स्वास्थ्य केंद्र बस्ती गुजां और 59 सिविल अस्पताल नकोदर शामिल हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *