जालंधर,(विशाल)-शुक्रवार से चार और ट्रेनें जालंधर सिटी रेलवे स्टेशन से व एक ट्रेन कैंट रेलवे स्टेशन से गुजरने लगीं। इनमें हमसफर स्पेशल अमृतसर जयनगर, कर्मभूमि स्पेशल अमृतसर जलपाईगुड़ी, जन शताब्दी अमृतसर-हरिद्वार, जम्मूतवी संबलपुर मुरी एक्सप्रेस व शहीद एक्सप्रेस शामिल हैं।इसके साथ ही जालंधर से रवाना होने वाली ट्रेनों की कुल संख्या सात हो गई। इससे पहले गोल्डन टेंपल एक्सप्रेस रात 10:40 बजे और पश्चिम एक्सप्रेस सुबह 8:57 बजे रवाना होती है। इनके अलावा 20 जनवरी से दो फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें शुरू की जा रही हैं। 20 जनवरी से 03006 अमृतसर-हरिद्वार एक्सप्रेस और 22 जनवरी से 02318 अमृतसर कोलकाता सियालदह एक्सप्रेस संचालित हुआ करेगी।
ट्रेनों की टाइमिंग
– 04652 हमसफर स्पेशल अमृतसर जयनगर : दोपहर 12:48 बजे
– 02408 कर्मभूमि स्पेशल अमृतसर जलपाईगुड़ी : सुबह 10:30 बजे
– 02054 जन शताब्दी अमृतसर-हरिद्वार : सुबह 7:57 बजे
(रविवार, सोमवार, मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार एवं शनिवार को चलेगी)।
– 08310 जम्मूतवी संबलपुर मुरी एक्सप्रेस : रात 9:15 बजे कैंट से
(सोमवार, मंगलवार, बुधवार और शनिवार)
– 04674 शहीद एक्सप्रेस अमृतसर जयनगर : दोपहर 2:19 बजे
(रोजाना)