जालंधर,(विशाल)- बुधवार को जारी पंजाब सरकार के आदेश के बाद वीरवार को जालंधर में प्राइमरी में पांचवी और छठी से आठवीं कक्षा तक के स्कूल आखिरकार करीब दस महीने बाद खुल गए। सुबह स्कूलों में पेरेंट-टीचर मीटिंग (पीटीएम) होने की वजह से अभिभावकों से मौके पर ही कंसेंट लेटर भी साइन करवाए जा रहे हैं। सरकार की हिदायतों के अनुसार स्कूल खोले जाने और बच्चों को पढ़ाने को लेकर अभिभावकों की मंजूरी बेहद जरूरी है। बिना उनकी सहमति के विद्यार्थी स्कूल में पढ़ाई नहीं कर सकता है और ऑनलाइन क्लास में पहले की तरह ही चलती रहेंगी।