जालंधर में जनता को राहत, सेवा केन्द्रों में ट्रांसपोर्ट संबंधी सेवाएं भी हुई शुरू: डीसी घनश्याम थोरी

जालंधर,(विशाल)- ट्रांसपोर्ट विभाग की सेवाएं अब सेवा केन्द्रों में भी उपलब्ध करवाई जाएंगी। डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी ने बताया कि पंजाब सरकार की तरफ से यह सेवाएं अब सेवा केन्द्रों में शुरू की गई हैं और ज़िले के 33 सेवा केन्द्रों में लोगों को सेवाओं का लाभ दिया जाएगा। डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि इन सेवाओं में डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस, रिन्यू लाइसेंस, पता बदलने संबंधी , रिप्लेसमेंट, एन.ओ.सी., नाम बदलने, मोबाईल नंबर अपडेट, कंडक्टर लाइसेंस रिन्यूवल, ऑनलाइन टैक्स रजिस्टर्ड ट्रांसपोर्ट और नई ट्रांसपोर्ट, ट्रांसफर, डुप्लीकेट आर.सी., पता बदलने संबंधी, एन.ओ.सी.अदर स्टेट, चैक ई -पेमेंट स्टेटस आदि 35 तरह की सेवाएं शामिल हैं। डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि सभी सेवाएं अब सेवा केन्द्रों से भी ली जा सकती हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार और ज़िला प्रशासन का उद्देश्य लोगों को परेशानियों से बचाना है। इसी के अंतर्गत एक ही छत नीचे अनेक सेवाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं।थोरी ने सेवा केन्द्रों अधीन काम कर रहे स्टाफ को कहा कि सेवा केन्द्रों में कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रोटोकॉलों के पालन को विश्वसनीय बनाई जाये। उन्होंने कहा कि लोगों को सेवाएं उपलब्ध करवाने में कोई ढील न की जाए। उन्होंने लोगों को भी अपील करते हुए कहा कि सेवा केंद्र में आते समय मास्क जरूर पहनें और आपस में सामाजिक दूरी ज़रूर कायम की जाए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *