पेमा की तरफ से आज गुरु नानक मिशन चौक स्थित पेमा के दफ्तर में सम्मान समारोह

जालंधर, (संजय शर्मा)-पत्रकारिता से अपना सफर शुरू कर डिप्टी डायरेक्टर के पद तक पहुंचे मनविंदर सिंह का जालंधर में प्रिंट एंड इलेक्ट्रानिक मीडिया एसोसिएशन (पेमा) की तरफ से आज गुरु नानक मिशन चौक स्थित पेमा के दफ्तर में सम्मान समारोह रखा गया, जिसमें तमाम वरिष्ठ पत्रकारों ने भाग लिया। इस अवसर पर पेमा प्रधान सुरिंदर पाल ने कहा कि मनविंदर सिंह ने पत्रकारिता की शुरूआत करीब 20 साल पहले की थी और उन्होंने जीवन में कई उतार-चढ़ाव देखे, मगर उनकी मेहनत ही उन्हें यहां तक लाई उन्होंने कहा कि मनविंदर सभी पत्रकारों के लिए मिसाल है। उन्होंने बतौर डीपीआरओ रहते हुए कभी किसी पत्रकार के साथ भेदभाव नहीं किया और पत्रकारों की हर समस्याओं का हल करवाया है। वही इस मौके पहुंचे हुए पत्रकारों का मनविंदर सिंह ने धन्यवाद किया और विश्वास दिलाया कि वह बतौर डिप्टी डायरेक्टर भी इसी तरह काम करते रहेंगे। इस मौके पर मौजूद एपीआरओ विकास वोहरा, वरिष्ठ पत्रकार डॉ सुरेंद्र पाल, अश्विनी खुराना, राजेश कपिल, निखिल शर्मा, पवन धूपर, मनवीर सभ्रवाल, जगरूप, वारिस मलिक, रमेश नैय्यर, राजेश थापा, रमेश गाबा, स्वदेश नन्चाहल, रवि गगनदीप सिंह सीपी गुरमीत सिंह रमेश गाबा व अन्य पत्रकार मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *