जालंधर,(विशाल)- मेयर जगदीश राज राजा ने साल 2021 में शहर में एलिवेटेड रोड प्रोजेक्ट शुरू करवाने का लक्ष्य रखा है। वह इस प्रोजेक्ट को हाउस में पास करवा चुके हैं। इससे पहले भी एक बार साल 2002-07 के समय में कांग्रेस की सरकार के दौरान ही यह प्रोजेक्ट तैयार किया गया था, लेकिन बाद में इसे रद कर दिया था।मेयर जगदीश राज राजा ने मेयर हाउस में साथी पार्षदों के साथ नए साल की योजनाओं पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि एलिवेटेड रोड शहर की जरूरत है और इससे ट्रैफिक व्यवस्था में बड़ा सुधार होगा। हालांकि इस प्रोजेक्ट के लिए बहुत बड़ी राशि की जरूरत है, जिसका इंतजाम करना भी बड़ी चुनौती होगी। मेयर ने कहा कि जल्द ही लोकल बाडी मंत्री से इस प्रोजेक्ट को पास करवाएंगे। इसके साथ ही सालिड वेस्ट मैनेजमेंट प्रोजेक्ट के तहत हर घर से गीला और सूखा लेने की मुहिम को 100 प्रतिशत लागू करेंगे। इसे अगले दो महीनों में पूरा करने का लक्ष्य रखा है।मेयर ने पार्षदों से कहा है कि स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट पर भी फोकस करें। मीटिंग में पार्षद गुरविंदर सिंह बंटी नीलकंठ, पार्षद पवन कुमार, पार्षद बलराज ठाकुर, पार्षद जगदीश समराए, पार्षद मनमोहन राजू, आदि मौजूद थे