जालंधर,(विशाल)-भीषण सर्दी में सुबह और शाम पड़ रही धुंध से बस परिवहन के लिए भी खासी नुकसानदेह साबित हो रही है। बीते लगभग 15 दिन से कड़ाके की सर्दी के कारण रोडवेज की कमाई औसतन छह रुपये प्रति किलोमीटर कम हो गई है।सुबह और शाम यात्री धुंध और सर्दी की वजह से सफर करने से गुरेज कर रहे हैं, जिसका सीधा असर रोडवेज की कमाई के ऊपर पड़ रहा है। बुजुर्ग महिला एवं बच्चे तो सफर करने से परहेज कर रहे हैं और दिन के समय ही बसों में यात्रियों का रश देखा जा रहा है। पंजाब रोडवेज की तरफ से औसतन प्रति किलोमीटर 36 रुपए प्रति किलोमीटर की कमाई की जाती है जो बीते 15 दिन में ही घटकर 30 रुपए के आसपास आ गई है।पंजाब रोडवेज जालंधर के जनरल मैनेजर नवराज बातिश ने बताया कि धुंध और सर्दी की वजह से प्रति किलोमीटर कमाई बुरी तरह से प्रभावित हुई है। इसके अलावा दिल्ली एवं जम्मू तक का बस ऑपरेशन भी नियमित न हो पाने के चलते रोडवेज को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।