जालंधर,(विशाल) वीरवार को डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी ने जिला प्रशासकीय कांप्लेक्स में 10 विद्यार्थियों को समार्टफोन बांटकर पंजाब स्मार्ट कनेक्ट योजना के तीसरे पड़ाव की शुरुआत की। इसे लेकर जिले भर में एक ही समय पर 9 स्थानों पर करवाए गए कार्यक्रमों के दौरान सरकारी स्कूलों के 12वीं के विद्यार्थियों को कुल 3,468 स्मार्टफोन बांटे गए। इस मौके पर डीसी ने कहा कि स्मार्टफोन विद्यार्थियों के लिए आने वाली बोर्ड की फाइनल परीक्षा में बढिया ढंग से तैयारी के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे। इस अवसर पर उनके साथ अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर जसबीर सिंह भी मौजूद थे।डीसी थोरी ने कहा कि सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों की पढ़ाई में कोरोना महामारी के कारण कोई रुकावट न आए, इसके लिए यह महत्वपूर्ण डिजिटल पहल पंजाब सरकार की तरफ से की गई है। महामारी के कारण नियमित क्लासें मार्च से रुकी हुई हैं। ऐसे में स्मार्टफोन ने विद्यार्थियों और अध्यापकों को आनलाइन क्लास के जरिये सीखने की चुनौती का सामना करने के लिए तैयार किया है।डिप्टी कमिश्नर थोरी ने बताया कि पंजाब कनेक्ट योजना के तहत जालंधर में अब तक 11,894 स्मार्टफोन बांटे गए हैं। इसमें पहले पड़ाव में 2116, दूसरे और तीसरे पड़ाव में क्रमशः 6,310 और 3,468 स्मार्टफोन विद्यार्थियों को सौंपे गए हैं। इस अवसर पर डीईओ सेकेंडरी हरिंदरपाल सिंह, डिप्टी डीईओ सेकेंडरी राजीव जोशी, कांग्रेस नेता बलदेव सिंह देव, अंगद दत्ता और अन्य मौजूद थे।