शाहकोट, बेरोजगार बीएड अध्यापक, बेरोजगार आर्ट एंड क्राफ्ट अध्यापक यूनियन, आल पंजाब डीपीई ( 873 ) बेरोजगार अध्यापक यूनियन व बेरोजगार पीटीआई ( 646 ) अध्यापक यूनियन की ओर से बनाए गए बेरोजगार सांझा अध्यापक मोर्चा द्वारा 31 दिसंबर को मुख्यमंत्री पंजाब कैप्टन अमरिंदर सिंह के मोती महल के पास पक्का मोर्चा लगाया जाएगा इस संबंध में जानकारी देते हुए बेरोजगार आर्ट एंड क्राफ्ट यूनियन के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह झुनीर ने बताया कि बेरोजगार अध्यापक पिछले लंबे समय से भर्ती की मांग कर रहे हैं, लेकिन पंजाब सरकार ध्यान नहीं दे रही। उन्होंने कहा कि उनकी कैबिनेट मंत्री तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा से बैठक हुई थी, जो बेनतीजा निकली। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार से अपनी मांगें मनवाने के लिए बेरोजगार अध्यापक से 31 दिसंबर को मोती महल के नजदीक पक्का मोर्चा लगाएंगे।उन्होंने कहा कि अगर फिर भी उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता तो आने वाले दिनों में बेरोजगार सांझा अध्यापक मोर्चा अपना संघर्ष तेज कर देगा, जिसकी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की होगी। हरजिंदर सिंह झुनीर ने कहा कि कोरोना के कारण सभी वर्ग के लोग परेशान है और घर का गुजारा करना भी मुश्किल हो गया है लेकिन सरकार उनकी मांगों को नजरअंदाज कर रही है, जिस कारण उनको परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।