चंडीगढ़ हिमाचल ,कश्मीर घाटी और उत्तराखंड में हिमपात होने से बर्फीली हवाओं से उत्तर क्षेत्र में पारा जमाव बिंदू तक पहुंच गया जिससे आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित किया और अगले दो दिन तक हाडकंपाने वाली भीषण ठंड से राहत के आसार नहीं हैं।मौसम केंद्र के अनुसार क्षेत्र में अगले तीन दिन प्रचंड शीतलहर ,पाला ,कोल्ड डे और घने कोहरे का कहर जारी रहेगा । कुछ इलाकों में तो प्रचंड शीतलहर तथा घने कोहरे की चेतावनी दी गई है।आने वाले दो दिनों में पंजाब में और ज्यादा सर्दी पड़ेगी। हिमाचल प्रदेश सहित आसपास के पहाड़ी राज्यों में औसत तक हिमपात होने से मैदानी इलाकों में हाडकंपाती ठंड क्षेत्रने सभी प्राणियों को परेशान किया । लोगों को अलाव जलाकर ठंड से राहत पाने की कोशिश की क्षेत्र में रात से सुबह तक घने कोहरे और शीतलहर का भयंकर प्रकोप जारी रहा तथा कई इलाकों में पारा शून्य तक रिकार्ड किया गया । नारनौल ,हिसार आदमपुर ,अमृतसर का पारा शून्य तक पहुंच गया । पठानकोट ,लुधियाना ,हलवारा एक डिग्री , चंडीगढ ,बठिंडा , करनाल ,रोहतक ,फरीदकोट का पारा दो डिग्री ,अंबाला ,पटियाला ,दिल्ली तीन डिग्री रिकार्ड किया गया । कल की रात इस मौसम की सबसे ठंडी रात दर्ज की गई । श्रीनगर का पारा शून्य डिग्री तथा जम्मू तीन डिग्री रहा ।