जालंधर,(विशाल)- जालंधर में इस बार नववर्ष 2021 के स्वागत में होटलों और रेस्तरां में पार्टी करके जश्न नहीं मनाया जा रहा है। होटलों में इस साल न्यू ईयर पार्टी नहीं हो सकेगी। होटल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एचएआई) के पंजाब चैप्टर की तरफ से होटलों में नववर्ष कार्यक्रम आयोजित न करने का फैसला लिया गया है। उन्होंने कहा कि इस समय होटल इंडस्ट्री भारी आर्थिक मंदी से जूझ रही है और नववर्ष के उपलक्ष्य में कोई कार्यक्रम आयोजित न करना मुश्किल और बढ़ाएगा। देश और पंजाब हित में करोना वायरस से बचाव भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि सरकार की हिदायतों का पालन करते हुए नववर्ष के उपलक्ष्य में रात में होटलों में कार्यक्रम या न्यू ईयर पार्टी आयोजित नहीं की जाएंगी। कोरोना वायरस संक्रमण का फैलाव देखते हुए पिछले महीने सरकार ने रात 10 बजे से लेकर सुबह 5 बजे नाइट कर्फ्यू लगा दिया था। क्रिसमस पर नाइट कर्फ्यू में सरकार ने छूट दी थी। बावजूद इसके कोरोना वायरस की गंभीरता और कर्फ्यू को लेकर असमंजस के कारण होटलों और रेस्तरां में पार्टियों की बुकिंग नहीं हुई है। हर बार नए साल के जश्न के लिए लगभग 15 दिन पहले ही पास की ब्रिकी हो जाती थी। इस बार पार्टियों की तैयारी ने होने से होटल इंडस्ट्री को न्यू ईयर पास से भी आमदनी नहीं होगी।