जालंधर,(विशाल) -निजी बस ऑपरेटरों की तरफ से सुपर डीलक्स बसों में यात्रियों को सफर के दौरान दिया जाने वाला डिस्काउंट रोडवेज की वॉल्वो बसों पर भारी पड़ता दिखाई दे रहा है। निजी सुपर डीलक्स बस संचालकों की तरफ यात्रियों को टिकट में डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिस वजह से यात्री रोडवेज वॉल्वो में सफर करने की बजाय निजी सुपर डीलक्स बसों की तरफ आकर्षित हो रहे हैं। लगभग आठ महीने की समय अवधि के दौरान खड़ी रहने वाली पंजाब रोडवेज की वॉल्वो बसों को अब चंडीगढ़ रूट पर संचालित किया जाने लगा है, लेकिन सर्दी का मौसम होने के चलते रोडवेज को वॉल्वो बसों में यात्रियों की भारी किल्लत महसूस हो रही है। यात्रियों की किल्लत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कई बार वॉल्वो बसों को यात्री न होने के चलते रूट पर रवाना करने से भी गुरेज किया जा रहा है। हालांकि इसी मध्य निजी सुपर डीलक्स बसें पर्याप्त संख्या में यात्रियों को लेकर रूट पर रवाना होती देखी जा सकती है। ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है, बल्कि बीते लंबे अरसे से जारी है।निजी बस ऑपरेटर कम किराए में ही गंतव्य तक ले जाने के लिए यात्रियों को अपनी तरफ आकर्षित कर रहे हैं। पंजाब रोडवेज जालंधर के जनरल मैनेजर नवराज बातिश ने स्वीकार किया कि पंजाब रोडवेज की वॉल्वो बसों को कम यात्री मिलने की एक वजह निजी सुपर डीलक्स बस संचालकों की तरफ से किराए में छूट देना भी है। उन्होंने कहा कि नियम के मुताबिक तो यह गलत है, लेकिन किसी अन्य बस में किराए को चेक करना संभव नहीं है