किशनगढ़ पंजाब सरकार की ओर से एड्स जागरूकता के उद्देश्य से पंजाब के अलग-अलग जिलों में एड्स जागरूकता वैन चलाई गई हैं। इस मुहिम के तहत जागरूकता वैन को सोमवार को सीएचसी काला बकरा में डा. नितिका सैनी ने हरी झंडी देकर रवाना किया।इस मौके पर बीईई नीतिराज सिंह ने बताया कि यह वैन ब्लाक के अलग-अलग क्षेत्रों में एड्स महामारी से बचाव के लिए जनजागरूकता फैलाकर एड्स से बचाव बारे जागरूक करेगी। आम लोगों को एड्स की बीमारी संबंधी जागरूक करने के लिए जागरूकता वैन में आडियो व वीडियो प्रचार के एलईडी लगी हुई है। साथ ही वैन को एड्स रोकथाम संबंधी व सेहत विभाग के अलग-अलग प्रोग्रामों की जानकारी से भरपूर वीडियो क्लिप इसमें शामिल किए गए हैं। डा. कुलदीप सिंह ने लोगों को अपील की कि इस मुहिम में अपना योगदान डालते हुए समय पर जांच करवाएं व इसके बाद जांच किया गया रक्त ही लें। इस मौके पर एलटी रंजीत सिंह, आइसीटीसी कौंसलर रमनदीप, हरमीत कौर, क्लर्क दर्शन सिंह व एमपीएचडब्ल्यू सुखविदर सिंह मौजूद थे।