क्रिसमस पर शहर की चर्चो मे हुई प्रार्थना सभाएं कम रही लोगो की भीड़

जालंधर,(विशाल)- क्रिसमस पर शुक्रवार को क्रिसमस सेलिब्रेशन को लेकर शहर के चर्चों में औसत से कहीं कम श्रद्धालु पहुंचे। इसके पीछे का कारण कोरोना वायरस महामारी का डर बताया जा रहा है।यह पहला अवसर था जब मौसम साफ होने के बावजूद चर्चों में श्रद्धालुओं की आमद इतनी कम रही है। अधिकतर ईसाई भाईचारे के लोगों ने इंडोर प्रार्थना करके क्रिसमस सेलिब्रेट किया। हालांकि सुबह सैक्रिड हार्ट चर्च, लांबड़ा चर्च, ट्रिनिटी चर्च सहित शहर के तमाम चर्चों में प्रार्थना सभाएं हुईं। हालांकि, बाजारों में गिफ्ट की खरीदारी जरूर हुई। यहां भी लोगों ने कम बजट वाले गिफ्ट्स खरीदे। इस बारे में गिफ्ट सेंटर के अजय कुमार ने बताया कि इस बार उम्मीद से कम कारोबार हुआ है। उन्होंने कहा कि सैंटा की फुल ड्रेस खरीदने वाले लोगों ने इस बार केवल कैप व कोट की ही खरीदारी की है।वही शुक्रवार को क्रिसमस के मौके पर जेल रोड स्थित जालंधर के सबसे पुराने गोकलनाथ मेमोरियल चर्च में सुबह प्रार्थना सभा के बाद श्रद्धालुओं के लिए विशेष लंगर लगाया गया। यहां बड़ी संख्या में बच्चे, बुजुर्ग और अन्य श्रद्धालु ने क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए पहुंचे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *