जालंधर,(विशाल)-जालंधर के टूल्स एक्सपोर्टर्स ने केंद्रीय राज्यमंत्री इंडस्ट्री एंड कामर्स से मुलाकात कर स्टील की बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाने की गुहार लगाई है। उन्होंने मंत्री सोम प्रकाश से मुलाकात कर उन्हें अपने समस्याएं बताई हैं। उद्यमियों ने मंत्री को बताया कि स्टील की बढ़ती हुई कीमतों की वजह से कारखाने बंद होने की कगार पर पहुंच गए हैं। स्टील की कीमतों में हुई बढ़ोतरी का मुख्य कारम आयरन ओर का एक्सपोर्ट होना है, जिसे तुरंत बंद किया जाना चाहिए।टूल्स एक्सपोर्टर्स एंड मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन के सदस्यों ने केंद्रीय राज्यमंत्री सोम प्रकाश से मुलाकात कर इंडस्ट्री को पेश आ रही समस्याओं से अवगत करवाया है। उन्हें सौंपे ज्ञापन में एसोसिएशन ने लिखा है कि विदेशों से स्टील मंगवाने पर भी प्रतिबंध कम किया जाना चाहिए। केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश ने एसोसिएशन को आश्वासन दिया कि तुरंत उनकी समस्याओं के समाधान के लिए बातचीत की जाएगी और समाधान निकाला जाएगा। इस मौके पर भाजपा नेता राकेश राठौर, शरद अग्रवाल, शांत गुप्ता, बलराम कपूर, अजय गोस्वामी, सरबजीत सिंह, नरेंद्र सिंह समेत एसोसिएशन के अन्य सदस्य उपस्थित थे।