जालंधर,(विशाल)- दिल्ली में चल रहे किसानों के धरने के समर्थन में शुक्रवार दोपहर भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) राजेवाल के समर्थकों ने शहर के श्री राम चौक पर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान चौक पर जाम लग गया। किसी अप्रिय घटना को रोकने के लिए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है। किसान यहां अमृतसर से राज्यसभा सांसद और भाजपा नेता श्वेत मलिक का जालंधर में पहुंचने पर घेराव करने के लिए पहुंचे थे जब सांसद नहीं पहुंचे तो किसानों ने श्रीराम चौक में धरना लगाकर भाजपा के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया।यह धरना प्रदर्शन भारतीय किसान यूनियन राजेवाल की ओर से किया गया। किसान नेताओं का कहना है कि भाजपा के सांसद श्वेत मलिक जालंधर आने की सूची थी और वे उनका घेराव करने के लिए पहुंचे थे। धरने की वजह से भगवान वाल्मीकि चौक, लव-कुश चौक और नामदेव चौक में जाम लगने से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी।किसानों के घेराव की चेतावनी को देखते हुए सांसद श्वेत मलिक ने अपना जालंधर दौरा रद कर दिया। इसके बाद, गुस्साए किसानों ने भगवान श्रीराम चौक में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। इसकी वजह से सड़क पर जाम लग गया और गुजरने वाले लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। मामले को शांत करने के लिए भारी तादाद में पुलिस बल पहुंचा परंतु उनके प्रयास किसानों को शांत करने में नाकाम रहे।